CG Big News | Case registered against former minister, MLAs in coal levy and liquor scam
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल स्कैम और शराब घोटाले को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, दोनों मामले में ईडी की ओर से रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरा (ACB) में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें शराब घोटाले में करीब 35 नामजद और कोल लेवी घोटाले में 71 नामजद आरोपियों के नाम शामिल हैं।
इनमें दो पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, निलंबित आईएएस, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के उपसचिव रहीं सौम्या चौरासिया समेत कई चर्चित नाम हैं। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद किसी घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी की ओर से दर्ज कराई गई यह अब तक की सबसे बड़ी एफआईआर है।
शराब घोटाले में इन पर केस दर्ज –
फिलहाल जो खबर सामने आयी है उसके मुताबिक शराब घोटाले केस में ईडी की ओर से रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा, विजय भाटिया और एक दर्जन से अधिक आबकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
कोयला मामले में इनके खिलाफ एफआईआर –
वहीं कोयला मामले में ईडी की ओर से एसीबी में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू, निलंबित आईएएस समीर विश्वनोई, सोम्या चौरसिया, कारोबारी सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी, विनोद तिवारी, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह, पूर्व आईएएस विवेक ढाढ, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव समेत 71 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।