धमतरी, 15 अप्रेल 2024 |
आरोपियों के कब्जे से चोरी के आठ मोबाईल किया गया जब्त एवं आरोपियों के विरुद्ध धारा 379,34 भादवि. के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधिक तत्वो के विरुद्ध,सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने के दिये हैं सख्त निर्देश
सक्षिप्त विवरणः- दिनांक 10.04.24 के रात्रि करीबन 08:30 बजे श्रीराम हॉस्पिटल के सामने धमतरी में प्रार्थी कमल साहू अपने पहचान के अविनाश टेकाम मिला तो अपने मोबाईल को मोटर सायकल के टंकी में रखकर बातचीत कर रहा था तभी दो अज्ञात व्यक्ति आये और प्रार्थी के मोटर सायकल के टंकी में रखे प्रार्थी के OPPO A31 जिसका IMEI No. 860093049790110, 860093049790102 कीमती 5,000/- रु० को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की प्रार्थी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप०क्र० 162/24 धारा 379 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना एवं आरोपी के पतासाजी के दौरान तीन व्यक्ति मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर अम्बेडकर चौक धमतरी गये तीन व्यक्ति मोबाईल फोन बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते मिले जिसे गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पुछताछ करने पर अपना नाम संजय गोरा व गजेन्द्र बांधे,राज कोशले बताये जिन्हें गवाहों के समक्ष पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये।
मेमोरण्डम कथन में चोरी किये मोबाईल फोन OPPO A31 के अलावा 08 मोबाईल फोन को आरोपीगण द्वारा बरामद कराने पर गवाहो के समक्ष आरोपी गजेन्द्र बांधे से 04 नग मोबाईल व संजय गोरा से 03 मोबाईल एवं गजेन्द्र बांधे से थाना सिटी कोतवाली के अप०क्र० 39/24 में पृथक से राज कोशले से 01 नग मोबाइल रीयल मी कपनी का मोबाईल को जप्त किया गया।
प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने से धारा 34 भादवि० जोडी गयी।
आरोपीगण के विरूद्ध अपराध सदर धारा 379, 34 भादवि० का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।
आरोपीगण 01 संजय गोरा पिता संतोष गोरा उम्र 20 वर्ष सा० जोधापुर डाक बंगला वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी(छ.ग.)
- गजेन्द्र बांधे उर्फ गज्जू पिता प्रकाश बांधे उम्र 19 वर्ष सा० जोधापुर डाक बंगला वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी (छ.ग.)
03 राज कोशले पिता प्रकाश कोशले उम्र 19 वर्ष साकिन जोधापुर,डॉक बंगला वार्ड,जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में साइबर प्रभारी सन्नी दुबे एवं कोतवाली से सउनि.संतोषी नेताम,रमेश साहू,अनिल यदु साइबर टीम से प्रधान आरक्षक देवेंद्र राजपूत, लोकेश नेताम आरक्षक योगेश नाग,फनेश साहू,आनंद कटकवार वीरेंद्र सोनकर का विशेष योगदान रहा।