• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 4 मई 2024 | लोक सभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने मतदान का प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के उद्देश लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव मतदाताओ में मतदान के प्रति जन जागरूता उत्पन्न किये जाने हेतु लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन सोसाइटी के द्वारा ग्राम पंचायत काठाडीह में महिलाओं ने एक दूसरे के हाथों में मेंहदी लगाकर वा रांगोली बनाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।साथ ही रैली निकालकर “लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सब का फर्ज है” आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत“सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट, मतदाता हमारी पहचान है, वोट डालना हमारा अधिकार, नर हो या नारी हो वोट डालना सबकी जिमेदारी है,इस तरह स्लोगन के माध्यम से किया गया।

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत के अंतर्गत वहा के गणमान्य नागरिकों ऐसे परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व को बताने गली, मोहल्ले,चौक,चौराहे में जा कर उनसे साझा किए।


इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका सुलोचना वर्मा ने निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा किया। उन्होंने बताया की और दूसरे लोगों को मतदाता बनने के लिये प्रेरित करना होगा। साथ ही मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिये भी प्रेरित करना होगा।


इस बीच ग्राम पंचायत काठाडीह से लक्ष्य फाऊंडेशन की कार्य.अध्यक्ष दुर्गा साहू ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनकी सक्रिय भागीदारी हो।
इस अवसर पर कार्यकारणी अध्यक्ष दुर्गा साहू , कार्य.उपाध्यक्ष हेमलाता ध्रुव ,संरक्षक उमा बाई धनगर एवं लक्ष्मी ध्रुव ,पिंकी ध्रुव, जानकी ध्रुव ,गिरजा साहू ,मंजू साहू , अन्य सद्स्यगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *