• Sat. Jan 18th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा माह के सप्तम दिवस में सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मेनोनाईट में स्कूली वाहनों की चेंकिंग कर चालक, परिचालकों को दिया गया यातायात प्रशिक्षण

ग्राम भटगांव के साप्ताहिक बाजार में पहुंचा यातायात जागरूकता रथ

धमतरी,08 जनवरी 2025

अमृत टुडे। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा के नेतृत्व में दिनांक 07.01.25 सप्तम दिवस को यातायात उनि खेमराज साहू के द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर

सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मेनोनाईट पहुंचकर स्कूलों में संचालित होने वाले 05 स्कूली बस एवं 01 स्कूल वेन की सुप्रीम कोर्ट के दिये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप चेकिंग कर स्कूली बसों के 09 चालक व परिचालको को यातायात नियमों का प्रशिक्षण देकर शराब सेवन कर वाहन नही चलाने,

वाहनों को निर्धारित गति में ही चलाने, वाहनों को बीच रोड खड़ा नही करने, बच्चों को सुरक्षित गंतव्य स्थान पहुंचने तक खड़े रहने, बड़ी वाहनों को ओव्हरटेक नही करने के संबंध में समझाईश देते हुए यातायात नियमों का पालन करने बताया गया।

बस चेकिंग उपरांत विद्यालय में उपस्थित 250 स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को यातायात नियमों की जानकारी देकर दोपहिया वाहन मे तीन सवारी नही चलने, चालक व पीछे में सवार दोनो व्यक्ति को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, नाबालिक को वाहन नही चलाने, तीव्र गति से वाहन चलाते हुए असुरक्षित ओव्हरटेक नही करने, मोबाईल फोन का प्रयोग करते वाहन चालन नही करने, सड़क में लगे सिग्नलों, संकेतात्मक, सूचनात्मक चिन्हों का पालन करने के संबंध में जानकारी देकर यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया।

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने, यातायात रथ ग्राम भटगांव के साप्ताहिक बाजार में पहुंचकर, बाजार में आये ग्रामीणजन को पी०ए० सिस्टम व फ्लैक्सी व पाम्पलेट के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर, यातायात सुरक्षा उपकरणो, व नियमों को अपनाकर यातायात नियमों का पालन करने बताया गया।

कार्यक्रम में सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मेनोनाईट के 250 छात्र-छात्राओं एवं प्राचार्य हरसिमरन कौर, शिक्षक यशवंत साहू, अनुपमा सिंह, स्टीव लाल, सी.वी. किस्टी, मनोज एंड्रियांस, ओल्विन नेल्सन, यातायात से प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त, आर.गणपत डिंडोलकर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *