रायपुर, 07 अगस्त 2025
अमृत टुडे। शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि एवं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा दी जा रही 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को बंद किए जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन बुढ़ापारा स्थित बिजली ऑफिस के सामने किया गया।

प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो ने आम जनता की बढ़ती परेशानियों को लेकर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तिया लिए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
काँग्रेस नेताओ ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनहितकारी योजनाओं को बंद करना और बिजली दरों में अत्यधिक बढ़ोतरी कर आम नागरिकों पर आर्थिक बोझ डालना असंवेदनशीलता का परिचायक है।
शहर अध्यक्ष गिरिश दुबे ने कहा की भाजपा सरकार ने जनविरोधी नीति अपनाते हुए कांग्रेस शासन की सबसे बड़ी लोक-हितैषी योजना – 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल को बंद कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप आम जनता पर बिजली बिल का बोझ दुगुना होगा। आज गरीब, मजदूर, मध्यम वर्ग सभी इस अन्यायपूर्ण निर्णय से त्रस्त हैं। बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता पर सरकार मुनाफाखोरी कर रही है। जब तक यह योजना फिर से लागू नहीं होती और बिजली दरों में राहत नहीं मिलती, कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ने शीघ्र ही बिजली बिल की दरों में कटौती कर 400 यूनिट तक हाफ बिल योजना पुनः लागू नहीं की, तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।
इस धरना प्रदर्शन मे प्रमोद दुबे उधोराम वर्मा कुलदीप जुनेजा पंकज शर्मा कन्हैया अग्रवाल ऐजाज ढेबर प्रमोद चौबे मदन तालेडा सुर्यमणि मिश्रा सुरेश ठाकुर ज्ञानेश शर्मा सुरेश उपाध्याय कुमार मेनन सुंदर जोगी राधेश्याम विभार सारिक रईस खान दिलीप चौहान दिनेश ठाकुर सुरेश उपाध्याय शिव सिह ठाकुर अमन गिल धनंजय ठाकुर अजय साहू नवीन चंद्राकर माधो साहू प्रशांत ठेंगड़ी देवकुमार साहू अरुण जंघेल अजीत कुकरेजा श्रीनिवास अविनय दुबे प्रवीण चंद्राकर राहुल तिवारी बंशी कन्नोजे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

