Chhattisgarh | If you come to meet me, bring only one flower, not a bouquet – CM
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नया कदम उठाते हुए सकारात्मक संदेश दिया है। उन्होंने नये वर्ष 2024 पर प्रदेशवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि मुझसे मिलने आएं तो पुष्पगुच्छ नहीं सिर्फ एक फूल ही भेंट करें। सीएम ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर और आगे जब भी उनसे भेंट करने आएं, तो बड़े पुष्प गुच्छ देने के बजाय केवल एक पुष्प देकर मिल सकते हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मेरे लिए यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम होगा। उन्होंने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कहा कि, नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है। छत्तीसगढ़ में नयी सरकार प्रदेशवासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा के साथ आई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करने के लिए सरकार संकल्पित है। मुझे खुशी है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के 25 दिसम्बर को जन्म दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के 12 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में दो वर्ष के बकाया धान बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए का अंतरण कर दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़ की जनता से किए हर वादा करेंगे पूरा’ –
सीएम ने कहा कि हमने सरकार बनते ही गरीबों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृत करने का निर्णय लिया। हम गरीब भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना भी देंगे। विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर माह 1000 रूपए देने का प्रावधान भी अनुपूरक बजट में कर दिया है। अब माताओं, बहनों के खाते में साल में 12000 रूपए आएगा। छत्तीसगढ़ का विकास हमारी प्राथमिकता है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के ध्येय वाक्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता से किया हर वादा हम पूरा करेंगे। नया वर्ष सबके जीवन में नई उमंग और उत्साह लेकर आए।