CG Big News | Raid in packaging factory, stock worth Rs 2.66 crore seized, illegal tobacco and gutkha..
रायपुर। सेंट्रल GST की टीम ने बोरियाकला में स्थित एक पैकेजिंग फैक्ट्री में छापा मारकर 2.66 करोड़ का स्टॉक जब्त किया। फैक्ट्री कारोबारी के घर की तलाशी लेने पर 2.88 करोड़ रुपए कैश भी मिला। अफसरों को इनपुट मिला था कि रायपुर में कई जगहों पर तंबाकू और गुटखा की अवैध फैक्ट्री चल रही है। इनमें करोड़ों रुपए के टैक्स के हेरफेर की जानकारी मिल रही थी।
गुटखे की पैकेजिंग का काम भी रायपुर शहर के कई जगहों पर हो रहा है। सेंट्रल GST के अफसरों को पुख्ता जानकारी मिलने के बाद विभाग की टीम ने धमतरी रोड में स्थित मेसर्स ओम रोटो प्रिंटर्स बोरियाकला में छापा मारा। बाहर से देखने पर यह सामान्य प्रिटिंग प्रेस जैसा दिखाई देता है। मगर यहां अंदर फैक्ट्री में तंबाकू, पान मसाला ब्रांड के लिए पैकेजिंग बनाई जा रही थी। अफसरों ने फिल्म, फॉइल, स्ट्रिप्स, प्लास्टिक का कच्चा माल जब्त किया है। यहां पैकेजिंग का निर्माण और सप्लाई पूरी तरह से गुप्त तरीके से किया जा रहा था। जिसकी सूचना आसपास के लोगों को भी नहीं थी। गुटखा की पैकेजिंग के रैपर को प्रिंट कर दूसरे प्रदेशों में भी भेजा जा रहा था।