Raipur Mana Airport | Controversy is increasing every day in Raipur Airport, bloody conflict between taxi drivers, complaint lodged in the police station..
रायपुर। स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर में इन दिनों टैक्सी संचालकों की गुंडागर्दी चल रही है। बताया जा रहा है कि रविवार रात सवारी बैठाने को लेकर दो टैक्सी चालकों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक चालक बुरी तरह जख्मी भी हो गया। दोनों ही पक्षों ने माना थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तुराब अली और हरविंदर सिंह दोनों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है। मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार विमानतल में सवारी बैठाने को लेकर विवाद हुआ है। कुछ महीने पहले ही यहां ट्रैवल्स कंपनियों की युवतियों द्वारा मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया था।
एक्जिट गेट पर खड़े रहते हैं ट्रैवल्स कंपनी के कर्मचारी –
मालूम हो कि ट्रैवल्स कंपनी के कर्मचारी और ड्राइवर फ्लाइट के आने के बाद से ही विमानतल के एग्जिट गेट के बाहर खड़े हो जाते हैं। इन कर्मचारियों द्वारा बाहर आने वाले यात्रियों से पूछा जाता है कि उन्हें कहां जाना है। यात्रियों को अपने काउंटर की ओर भी खींचा जाता है। कई बार यात्रियों को अपने काउंटर की ओर खींचने के दौरान ही विवाद की स्थिति बन जाती है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को भी ऐसा ही हुआ। इस संबंध में रायपुर विमानतल अथारिटी का कहना है कि टैक्सी चालकों का यह विवाद विमानतल परिसर के बाहर हुआ था और वहां मौजूद पुलिस द्वारा तत्काल ही आरोपितों को थाने ले जाया गया।
इन्होंने की शिकायत –
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ स्वाभिमान युवा टैक्सी मालिक चालक कल्याण संघ ने पुलिस और एयरपोर्ट अथारिटी से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ स्वाभिमान युवा टैक्सी मालिक चालक कल्याण संघ ने अपनी शिकायत दुरपेश नामदेव, नवतेज धारिवाल, हरविंदर धारिवाल, मनोज चौधरी के खिलाफ की है। टैक्सी चालक संघ का आरोप है कि विमानतल में सवारी बैठाने को लेकर अनैतिक तरीके से सवारी बेचे जाने का कारोबार होता है। इसके चलते ओला-उबर चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। संघ का आरोप है कि ओला उबर के सवारियों को कम रेट का झांसा देकर वे लोग ले जाते हैं और हम वहां पर बात करने के लिए जाते हैं तो गाली-गलौज कर मारने की धमकी दी जाती है।