• Tue. Apr 22nd, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

BIG BREAKING NEWS | कटीली झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने सकुशल पहुंचाया अस्पताल, उपचार जारी

Byamrittoday.in

Jan 16, 2024

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल नगर के सुरडोंगर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय के समीप सड़क के किनारे मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे कटीली झाड़ियों में अज्ञात नवजात शिशु पड़ा मिला है। आसपास के लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनते ही पास जाकर नवजात बच्चे को देखा और तत्काल केशकाल पुलिस को सूचना दी।

केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने फौरन मौके पर पहुंच कर नवजात शिशु को केशकाल अस्पताल पहुंचाया। राहत की बात यह है कि बच्चा सकुशल है। लेकिन झाड़ियों में पड़े रहने के कारण उसे चींटियों ने काटा है जिसके कारण बच्चे के शरीर पर कुछ घाव बन गए हैं।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि डॉक्टरों के उपचार के पश्चात बच्चा पूर्णतः सकुशल है। हमारी टीम बच्चे के परिजनों की पतासाजी करने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close