• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Cg Breaking | महतारी वन्दन योजना को लेकर बड़ा अपडेट ..

Spread the love

CG Breaking | Big update regarding Mahtari Vandan Yojana..

रायपुर। महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने फार्म भरवाने के नाम पर महिलाओं से वसूली का सिलसिला थम नहीं रहा है। यह सिलसिला चुनाव के पहले से जारी है। राजधानी के फाफाडीह, रमन मंदिर इलाके से पार्षद ने एक महिला को गंज पुलिस के हवाले भी किया था। कल शुक्रवार को राजधानी उत्तर के पॉश इलाके के एक मंदिर में फार्म जमा करने को लेकर भारी भीड़ जमी रही।

प्रदेश भर से मिल रही वसूली की शिकायतों पर संचालक महिला बाल विकास विभाग के जिलाधिकारियों के साथ सभी कलेक्टरों, को पत्र भेजकर कर आगाह किया है। संचालक तूलिका प्रजापति ने पत्र में कहा है कि महतारी यन्दन योजना के अंतर्गत पात्र / चयनित विवाहित महिलाओं को रू. 1000/- प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जानी है।

इस संबंध में बताया जा रहा कि अभी महतारी वन्दन योजना लागू नहीं की गयी है तथा लागू करने की प्रक्रिया निर्णयाधीन है। योजना लागू किए जाने की स्थिति में विभाग द्वारा बनाए गए वेब पोर्टल में विभागीय अमले के माध्यम से ही फार्म भरे जाएंगे तथा लाभ दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

ऐसे अनेक प्रकरण प्रकाश में आए है, जिसमें अनाधिकृत लोगो के द्वारा महिलाओं से सम्पर्क कर महतारी वन्दन योजना से लाभ दिलाए जाने के फार्म उपलब्ध कराए जा रहे है एवं लाभ दिलाने राशि ली जा रही है, जो कि पूर्णतः धोखाधड़ी का प्रकरण है। ऐसे प्रकरण संज्ञान में आते है तो तत्काल नियमानुसार विधिसम्मत कार्यवाही की जाए। विभाग से इस योजना का निःशुल्क लाभ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *