• Tue. Dec 3rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Cg Big News | स्कूल में छात्रा के साथ अभद्रता कर परेशान करने वाला शिक्षक निलंबित

Spread the love

CG Big News | Teacher who harassed girl student by indecency in school suspended

कांकेर। स्कूल में छात्रा के साथ अभद्रता कर परेशान करने वाले शिक्षक पर विभाग की ओर से कार्यवाही करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षक की करतूतों से परेशान छात्रा स्कूल जाना बंद कर दी थी जिसके बाद परिजनों ने शिक्षक की शिकायत की थी जिस पर विभाग ने एक्शन लिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला चारामा क्षेत्र के एक शासकीय स्कूल का है। जहां पढ़ने वाली एक छात्रा के परिजनों ने शिक्षा विभाग में की थी। आरोप है कि वहां पदस्थ सहायक शिक्षक हेम कुमार देवांगन छात्रा के साथ अभद्रता करता था। जिसके चलते वह स्कूल जाने से डरती थी और शिक्षक से परेशान होकर स्कूल नहीं जा रही है। छात्रा ने जब अपने परिजनों को शिक्षक के करतूतों की जानकादी दी उसके बाद परिजनों ने शिक्षक की शिकायत विभागीय अफसरों के पास की। जिसके बाद जांच में शिक्षक की हरकतों का पर्दाफाश हुआ और आरोपी शिक्षक हेम कुमार देवांगन को निलंबित कर दिया गया।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *