नीरज उपाध्याय/केशकाल:- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पीछे निर्माणाधीन मकान की छत से गुजरी 11 केव्ही सप्लाई तार की चपेट में आने से तहसील कार्यालय के रीडर बिदेराम नेताम गम्भीर रूप से झुलस कर घायल हो गए । जिन्हें तत्काल केशकाल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल तहसीलदार आशुतोष शर्मा भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने रीडर बिदेराम से मिलकर उनका हाल जाना। वहीं घायल के होश में आते ही उन्हें बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रायपुर रेफर कर दिया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घायल बिदेराम नेताम निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मिस्त्री से मिलने गया हुआ था। मिस्त्री को ढूंढते हुए वह छत पर पहुंच गए जहां वह तार के करंट की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि उक्त मकान के ऊपर से गुजरी 11 केव्ही बिजली तार को हटवाने के लिए के मकान मालिक के द्वारा कई दिनों पहले विद्युत विभाग में आवेदन दिया गया था। लेकिन अब तक विभाग के द्वारा उक्त बिजली को शिफ्टिंग नहीं की गई। यदि समय रहते तार शिफ़्ट कर दिया गया होता तो शायद यह दुर्घटना नहीं होती।
कुछ दिन पहले उपभोक्ता द्वारा तार शिफ्टिंग के लिए आवेदन किया गया था। उक्त कार्य हेतु निर्माण संभाग को कार्यादेश जारी कर दिया गया है। चूंकि मकान मालिक द्वारा तार की शिफ्टिंग से पहले ही मकान का निर्माण कार्य पूरा करवा दिया गया है। यह पूर्णतः अनुचित है, इसी कारण यह दुर्घटना हुई है। जल्द ही निर्माण संभाग द्वारा शिफ्टिंग का कार्य करवा दिया जाएगा।
–एल.एस टेकाम, सहायक अभियंता, विद्युत विभाग