कोंडागांव, 29 फरवरी 2024 | राष्ट्रीयव्यापी पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में रविवार 03 मार्च को 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। कलेक्टर कुणाल ने 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए रविवार को पोलियो बुथ लाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सघन पल्स पोलियो अभियान की तैयारी की जा चुकी है। इस महा अभियान के तहत जिले के पांच विकासखण्ड में कुल 74110 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। इस अभियान के तहत में जिले भर में कुल 789 बुथ बनाए गए हैं तथा प्रत्येक बुथ में स्वास्थ्य टीम गठित कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम नर्स की ड्युटी लगाई गई है।
इस अभियान के लिए मोबाईल टीम भी गठित की गई है। इस अभियान के सफल आयोजन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। रविवार 03 मार्च को किसी कारणवश छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर दूसरे एवं तीसरे दिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी।