रायपुर 26 मार्च 2024 । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौड़ के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी तारतम में नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) | ज प्त मशरूका- 31 पौवा बाम्बे गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 3410 रूपये |
नाम आरोपी :- मिथलेस यादव पिता देबू यादव उम्र 32 वर्ष निवासी- भिखनवली थाना बिरौल जिला दरभंगा बिहार हाल पता आर्यस राईस मिल चटौद थाना विधानसभा रायपुर थाना विधानसभा जिला रायपुर (छ.ग.) |
दिनांक गिरफ्तारी:- 24.03.202
केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण मे थाना विधानसभा द्वारा 31 पौवा बाम्बे गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।*
मुखबिर से सूचना मिला कि नहर पुलिया टेकारी के पास एक व्यक्ति नीले रंग की बैग में अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा हैं कि सूचना तस्दीकी हेतु नहर पुलिया टेकारी के पास पहुचे जहां पर एक व्यक्ति नीले रंग के बैग में कुछ सामान रखे दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम मिथलेस यादव पिता देबू यादव उम्र 32 वर्ष निवासी- भिखनवली थाना बिरौल जिला दरभंगा बिहार हाल पता आर्यस राईस मिल चटौद थाना विधानसभा रायपुर थाना विधानसभा रायपुर जिला रायपुर का रहने वाला बताया तथा नीले रंग के बैग को चेक करने पर 31 पौवा बाम्बे गोवा व्हिस्की अंग्रेजी षराब सीलबंद हालत में प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरा मिला. जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 179/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को आज दिनांक 25.03.24 को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया है।