• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर , 29 मार्च 2024 | उड़ीसा राज्य एवं छत्तीसगढ़ राज्य के उड़ीसा भाषी लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिवस है जो 01 अप्रैल 1936 को भाषा के आधार पर राज्य गठन की स्थापना दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जाता है | छत्तीसगढ़ में उत्कल दिवस मनाने का एक प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़िया उड़िया भाई – भाई के रूप में समाज के निवासियों के बीच एकता की भावना को प्रोत्साहन देना है | प्रतिवर्ष इस दिन अनेक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है |

यह आयोजन राज्य के सांस्कृतिक विरासत और राज्य की प्रगति का जश्न मनाने का भी एक अवसर है | छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर कुनकुरी ,लैलूंगा, तमनार, रायगढ़ ,पुसौर, सरिया ,बरमकेला ,सारंगढ़ ,सरायपाली ,बसना ,पिथौरा ,खल्लारी ,महासमुंद ,कांकेर ,गरियाबंद ,कोंडागांव ,जगदलपुर, दंतेवाड़ा ,भिलाई ,दुर्ग, सरगुजा ,बिलासपुर एवं रायपुर में विभिन्न जातियों के उड़िया बंधुओं की 35 लाख से भी ज्यादा कि आबादी विद्यमान है |

इस वर्ष 01 अप्रैल 2024 को उड़ीसा राज्य का 89 वां स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ के सर्वे उड़ीसा समाज एवं उत्कल सांस्कृतिक परिषद रायपुर द्वारा राज्यपाल छत्तीसगढ़ विश्व भूषण हरिचंदन के मुख्य अतिथि एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ विष्णु देव साय की अध्यक्षता में संपन्न होने जा रहा है | इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की समस्त मंत्री वन नेता प्रतिपक्ष रायपुर सांसद रायपुर शहर के विधायक गण एवं रायपुर नगर निगम के महापौर उपस्थित होंगे | यह संपूर्ण कार्यक्रम विधायक रायपुर उत्तर क्षेत्र पुरंदर मिश्रा के विशेष मार्गदर्शन एवं योगदान के फल स्वरूप सफलतापूर्वक संपन्न होने जा रहा है |

यह कार्यक्रम 01 अप्रैल 2024 दिन सोमवार समय रात्रि 8:00 बजे गवर्नमेंट स्कूल छोटापारा रायपुर में आयोजित होने जा रहा है | इस अवसर पर सांस्कृतिक दलों द्वारा उड़िया गीत भजन ओडिसी नित्य एवं संबलपुरी नित्य आयोजित किया जावेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *