29 मार्च 2024 | अगले वित्त वर्ष में आपको कमाई के भरपूर मौके मिलने वाले हैं | इसकी वजह अगले साल आने वाले आईपीओ हैं | इस मार्केट में अगले वित्त वर्ष के दौरान 1000 या 2000 नहीं बल्कि पूरे 70,000 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए दांव लगने वाले हैं | ये 2023-24 के लेवल से भी आगे की कहानी है |
अगर 2023-24 के आंकड़ों को देखें, तो इस दौरान कंपनियों ने अपनी हिस्सेदारी बेचकर मार्केट से 62,000 करोड़ रुपए जुटाए | इसमें टाटा ग्रुप से लेकर रिलायंस ग्रुप तक ने अपनी अलग-अलग कंपनियों की वैल्यू को अनलॉक करने का काम किया | इस साल भी आईपीओ मार्केट में कई बड़े नाम दस्तक देने जा रहे हैं |
इन कंपनियों के IPO हैं तगड़े
अगर अगले साल आने वाले आईपीओ की ओवरऑल लिस्ट देखें, तो करीब 19 कंपनियों के आईपीओ की टोटल वैल्यू 25,000 करोड़ रुपए है | इन्हें सेबी की अनुमति मिल चुकी है | जबकि 37 और कंपनियों ने 45,000 करोड़ रुपए के आईपीओ प्रपोजल हैं, जिनके ड्राफ्ट पेपर्स सेबी के पास जमा कराए गए हैं | इन 56 कंपनियों में से 9 नए जमाने की टेक कंपनियां हैं | इनके आईपीओ टोटल 21,000 करोड़ रुपए के हैं |
Tata ग्रुप के आ सकते हैं 8 आईपीओ
अगले वित्त वर्ष 2024-25 में टाटा ग्रुप के 8 आईपीओ आने की संभावना है. इसमें टाटा कैपिटल से लेकर बिगबास्केट तक शामिल हैं | टाटा ग्रुप ने अपनी कई कंपनियों की वैल्यू अनलॉक करने का प्लान बनाया है | पिछले साल ही टाटा ग्रुप ने जहां टाटा टेक्नोलॉजीस का आईपीओ लाया था | वहीं टाटा मोटर्स को भी दो अलग-अलग यूनिट में बांटने का फैसला किया है |
आने वाले आईपीओ की लिस्ट में भारती हेक्साकॉम, गो डिजिट इंश्योरेंस, ओला इलेक्ट्रिक, टाटा इलेक्ट्रिक, वारी एनर्जीस और स्विगी के आईपीओ शामिल हैं |