• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध रेत खनन व परिवहन माफियाओं पर किया जा रहा लगातार प्रहार

Spread the love

बिलासपुर,29 मार्च 2024 | मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध रूप से रेत, गिट्टी उत्खनन करने व परिवहन करने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाने एवम प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके परिपालन मे दिनांक 29.03.2024 को पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम लखराम-भरारी में ट्रेक्टर में अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाये जाने पर ट्रेक्टर चालक को रेत परिवहन के सम्बन्ध कोई वैध दस्तावेज या रायल्टी पर्ची पेश करने नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर क्र. CG 10 AX 0966, ट्रैक्टर क्र. CG 13AT 6170, ट्रैक्टर क्र. CG 10JK 3595, ट्रैक्टर क्र. CG 10BL 5147, ट्रैक्टर क्र. CG 10AQ 5149 व ट्रैक्टर क्र. CG 12BC 9033 को जप्त कर धारा 102 जा.फौ. की कार्यवाही की गई है,
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु भा.पु.से. अजय कुमार, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, सउनि शिव चन्द्रा, आर. शेखराम सप्रे, अजय भारद्वाज, कीर्ति पैकरा का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *