चंडीगढ़ (डॉली सिंह, विक्रम गौतम): जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव निधि कह रहे हैं उसे देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने भी पूरी चौकसी बरतनी शुरू कर दी है उसी के चलते पुलिस पूरे एक्शन मूड में है और शनिवार को चंडीगढ़ पुलिस की टीम ने शिवालिक बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड प्लांट, क्वीन डिस्टिलरीज एंड बोटलेर्स प्राइवेट लिमिटेड बॉटलिंग प्लांट और और ज़न्नत डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड बॉटलिंग प्लांट की जाँच शुरू कर दी है।
शनिवार सुबह एसएचओ जसपाल सिंह भुल्लर की अगुवाई में चंडीगढ़ पुलिस टीम तीनो कंपनियों के रिकॉर्ड खंगाले। इन तीनो कंपनियों पर आरोप है की वह बिहार जैसे नशाबंदी राज्यों में बिना परमिट और एक्साइज टैक्स दिए अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी के तहत इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में तीनों कपंनियों के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। चंडीगढ़ पुलिस को शक हैं कि तीनों कंपनियों के संचालक द्वारा की जा रही शराब की अवैध सप्लाई में एक्साइज अधिकारी व ट्रांसपोर्टर और कई अन्य लोग शामिल हो सकते हैं। वही चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने कहा कि मामले में जांच चल रही है। पुलिस ने जांच के दौरान कुछ दस्तावेज भी बरामद किए है जिनकी गहनता से की जा रही है। अगर जांच में शराब तस्करी का मामला सामने आता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।