• Sat. Nov 23rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश एवं मार्गदर्शन से हो रहे अंडर ग्राउंड केबलिंग एवं स्ट्रीट लाइट कार्यों के प्रगति का निरीक्षण करने पहुँचे निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा

Spread the love

मालवीय सड़क होगा सबसे आकर्षित एवं भव्य: निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा

रायपुर 31 मार्च 2024

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश एवं मार्गदर्शन में रायपुर निगम एवं स्मार्ट सिटी अपने अपने सड़कों का भूमिगत केबलिंग कार्य किया जा रहा है।। ग़ौरतलब है कि CSPDCL द्वारा किये जा रहे शहर के कई क्षेत्रों में अंडर ग्राउंड केबलिंग के तहत स्ट्रीट लाइटों को डिस्मेंटल किया जा रहा है। आज शाम निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा निरीक्षण कर प्रगतिरत कार्य में और गति एवं गुणवत्तायुक्त कार्य करने निर्देश दिया गया।

निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने कहा कि इसके तहत सड़कों में खुले तारो को हटाकर भूमिगत केबलिंग किया जा रहा है जिससे आकस्मिक दुर्घटना की संभावना कम होगी एवं शहर की सुंदरता बढ़ेगी। भूमिगत केबलिंग कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधी के अलावा व्यापारी वर्ग एवं आम जानता का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है।  मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान कार्य को त्वरित गति से पूर्ण कर स्ट्रीट लाइटों को प्रारंभ करने के निर्देश दिये।   मिश्रा ने कहा कि इसपर काफ़ी अच्छा कार्य हुआ है जिससे मालवीया रोड शहर भर में सबसे आकर्षित एवं भव्य होगा। यहाँ कार्य लगभग पूर्ण है जल्द ही स्ट्रीट लाइटें प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस दौरान CSPDCL के अधिकारी श्री मनोज वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *