• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

बिलासपुर, 06 अप्रेल 2024 | जनसूचना पर की गयी त्वरित कार्यवाही।
अवैध नशीला पदार्थ गांजा के साथ आरोपी पकडा गया।
मारूती कुटीर उघोग के पीछे रेल्वे पटरी के किनारे अवैध गांजा ब्रिकी करने आरोपी कर रहा था ग्राहक की तलाश‌।
प्रतिबंधित अवैध गांजा 7.650 किलो ग्राम कीमती करीब 72500 रूपये की जप्ती
आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।


नाम आरोपीया – संजय कुमार जांगडे पिता स्व0 शिवनारायण जांगडे उम्र 24 वर्ष निवासी केंवटापाली, बसना जिला महासमुंद

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्था/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) उमेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर निरीक्षक भारती मरकाम द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 04-04-2024 को जरिये मुखबीर सूचना पर उसलापुर स्टेशन की ओर से पटरी किनारे किनारे अपने पीठ में नीला ग्रे रंग के पिठ्टू बैग में गांजा जैसा मादक पदार्थ रखकर बिक्री करने के फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसे गवाहो एवं स्टाफ के माध्यम से घेराबंदी कर पकडकर पुछताछ किया जिसके पास से 7.650 किलोग्राम कीमती करीब 72500 रूपये मिलने पर जप्त कर आरोपी का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध सदर की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भारती मरकाम सहायक उप निरीक्षक शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रक्षक विजय शर्मा,चोलाराम पटेल आरक्षक जितेंद्र जाधव एवं रवि शर्मा की अहम भूमिका रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *