• Sat. Dec 13th, 2025
Spread the love

धमतरी, 06 अप्रेल 2024 | पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा द्वारा यातायात पुलिस के साथ में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सुगम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे स्थित ग्राम छाती में सड़क किनारे लगने वाले साप्ताहिक बाजार में यातायात शाखा से उनि खेमराज साहू एवं सउनि. सुरेश नेताम के द्वारा पहुंचकर पसरा ठेला, सब्जी, गन्ना रस, होटल लगाकर

व्यवसाय कर रहे, व्यवसायियों को मार्ग से किनारे कराकर व्यवसाय करने, साथ ही साप्ताहिक बाजार में आने वाले ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग कराया गया एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने, बाजार व्यवसायियों एवं ग्राहकों को भविष्य में दोबारा मार्ग में व्यवसाय नही करने एवं वाहनों को खड़े नही करने समझाईश दी गई।

यातायात पुलिस सभी आमजन से अपील करती है, कि सड़क किनारे लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सड़क में दुकान न लगाये न ही वाहन को खड़े करें, यातायात नियमों का पालन कर, यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply