• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

बिलासपुर , 06 अप्रेल 2024 | बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को लगातार मुखबीर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि मिनीबस्ती जतिया तालाब के पास कुछ लोग पिस्टल रखकर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फिराक में है जिसके तस्दीक हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार, द्वारा एसीसीयू व थाना सिविल लाईन की टीम को उक्त सूचना के संबंध में तस्दीक करने हेतु आदेशित किया गया। टीम द्वारा लगातार मिनीबस्ती जतिया तालाब एवं आसपास के क्षेत्र में नजर रखी गई दिनाँक 05/04/2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि मिनीबस्ती जरहाभाठा निवासी हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू एवं सागर कुर्रे जतिया तालाब सुलभ के पास बैठे है पिस्टल रखे है एवं गंभीर घटना घटित करने के फिराक में है। सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया।

    नाम आरोपीगणः- 01. हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू पिता दुर्गाप्रसाद रात्रे उम्र 22 वर्ष सा0 मिनीबस्ती जरहाभाठा हा0मु0 ग्राम किरारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ0ग0)

    1. सागर कुर्रे उर्फ भोला पिता नाथुराम कुर्रे उम्र 22 वर्ष सा0 ओमनगर जरहाभाठा मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ0ग0)
    2. स्वराज कुर्रे पिता स्व. छन्नू उम्र 18 वर्ष सा0 जरहाभाठा मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ0ग0) (जेल में निरूद्ध)

    पुलिस अधीक्षक से आदेश प्राप्त कर एसीसीयू टीम एवं थाना सिविल लाईन की टीम मिनीबस्ती जरहाभाठा जतिया तालाब सुलभ के पास आसपास के क्षे़त्र को सावधानी पूर्वक कार्डंन करते हुए पहुंचे पुलिस को देखकर हिमांशु रात्रे, सागर कुर्रे भागने लगे जिन्हे दौडाकर पकडा गया एवं पूछताछ की गई पूछताछ में हिमांशु रात्रे द्वारा बताया गया कि जनवरी 2024 में मिनीबस्ती निवासी स्वराज कुर्रे के कहने पर भोपाल म.प्र. जाकर एक नग पिस्टल व दो नग जिंदा कारतूस लेकर आया था तथा स्वराज कुर्रे पूर्व में भी कई नग पिस्टल व जिंदा कारतूस मंगा चुका है कुछ दिन पूर्व थाना सिविल लाईन में स्वराज कुर्रे के विरूद्ध गैर जमानतीय अपराध कायम होने एवं जेल जाने की संभावना होने से स्वराज कुर्रे द्वारा दो नग पिस्टल, चार नग जिंदा कारतूस मुझे व एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस सागर कुर्रे के पास कुल तीन नग पिस्टल, छः नग जिंदा कारतूस छिपाकर रखने दिया था। आरोपी हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू के कब्जे से एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस व घर से एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस तथा आरोपी सागर कुर्रे के कब्जे एक नग पिस्टल, दो जिंदा कारतूस कुल तीन नग पिस्टल, छः नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 1,20,000 रूपये है। आरोपी 01. हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू, आरोपी 02, सागर कुर्रे को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

    उपरोक्त कार्यवाही की सफलता पर बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह द्वारा एसीसीयू एवं थाना सिविल लाईन पुलिस टीम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश प्रसाद गुप्ता (भापुसे) प्र.उ.पु.अ. गौरव सिंह, निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, उप.निरी. मोह.अजहरउद्वीन खान, सउनि अवधेश सिंह, प्र.आर. नवीन सोनकर, देवमुन पुहुप, आर. सरफराज खान, बलवीर सिंह, सत्या पाटले, पुन्नी खाण्डे, अविनाश कश्यप, आशीष राठौर, अतुल सिंह लक्ष्मण चन्द्रा, की प्रसंशा की है।  

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *