• Tue. Apr 22nd, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

रायपुर, 10 अप्रेल 2024 | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध एंव जुआ ,सटटा, चाकु लेकर घुमने वाले अपराधी जैसे अन्य अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है |

इसी तारतम्य में दिनांक 10.04.2024 को थाना आमानाका को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत अटल आवास के सामने मेन रोड डुमर तालाब के पास एक लडका चाकु अपने पास चाकु रखा है जो सभी आने जाने वाले लोगो को चाकु दिखाकर भयभीत कर रहा कि सुचना पर कार्यवाही करते हुये न‍ितेश सोनी प‍िता उमाशंकर उम्र 34 साल साक‍िन वृन्‍दावन कालोनी डुमर ताला थाना आमानाका ज‍िला रायपुर छ.ग. को एक धारदार चाकु के साथ पकडा गया अवैध रखे चाकु की जप्ती कार्यवाही करते हुये आरोपी विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 179/2024 धारा -25,27 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

गिरफ्तार आरोपी –
न‍ितेश सोनी प‍िता उमाशंकर उम्र 34 साल साक‍िन वृन्‍दावन कालोनी डुमर ताला थाना आमानाका ज‍िला रायपुर छ.ग.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close