• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

यातायात पुलिस द्वारा रत्नाबांधा चौक, गुण्डरदेही मार्ग में हुये गढ्‌डे को गिट्टी से भरवाकर किया गया समतल

ByPreeti Joshi

Apr 12, 2024
Spread the love

धमतरी, 12 अप्रेल 2024 | पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के दिशानिर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने के लिए यातायात पुलिस निरंतर कार्य कर रही है।

जिससे शहर के आमजनों को दुघटना रहित यातायात मिल सके। शहर में विगत दो-तीन दिनों से मौसम बदला हुआ है, जिसके कारण बीच-बीच में बारिश हो रही है। बारिश के कारण मार्ग में हुए गढ्डे में बारिश का पानी रूकने से वाहन चालको को गढ्डे का पता नही चलने से गढ्डें में वाहन चले जाने से दुर्घटना घटित हो जाती है।

रत्नाबांधा चौक में ड्यूटी के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा की नजर गुण्डरदही मार्ग में हुये गढ्डे पर पड़ने से गढ्डें के कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए तत्काल मौके पर ही मजदुर बुलाकर गढ्डें को गिट्टी से भरवाकर मार्ग को समलत कराया गया।

सड़क दुर्घटना से बचाव हेतू यातायात पुलिस आमजन वाहन चालकों से अपील करती है, कि बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के ओव्हरस्पीड से वाहन न चलाये, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *