रायपुर, 12 अप्रैल 2024 | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान जागरूकता के लिए संचालित स्वीप कार्यक्रम के तहत आज रायपुर के मल्टीलेवल पार्किंग के छत पर व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन ने लोकसभा मतदान के लिए नागरिकों विशेष कर युवाओं को प्रेरित किया।
93 वर्षीय डाॅ. आर एस गुप्ता ने कहा कि मैं भी मतदान करूंगा, आप भी मतदान करें, रायपुर और छत्तीसगढ़ में 100 प्रतिषत मतदान किए जाने का प्रयास हो। साथ ही 105 वर्षीय सीनियर मतदाता कन्हैया राम बंछोर ने भी मतदाता जागरूकता की शपथ ली और लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे।