• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की निजात-नशा के विरूद्ध अद्भुत पहल …

Spread the love

रायपुर , 13 अप्रेल 2024 | रायपुर जिले मे निजात-नशा के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा विशेष पहल की जा रही है | जिसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों व आम नागरिको नशा से बचाने को प्रोत्साहित किया |

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन के नेतृत्व में सबसे बड़े सब्जी मंडी ढूंमरताराइ रायपुर में निजात कार्यक्रम का आयोजन किया गया | पुलिस रक्षा टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा के विरुद्ध किए जा रहे विभिन्न कार्यवाही की जानकारी देते नशा से दूर रहने को प्रोत्साहित किये |

साथ ही उन्होंने 112 हेल्प लाइन नंबर की महत्पूर्ण जानकारी दिये | पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी द्वारा आम नागरिको को नशा से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी देते नशा व अपराध से बचने के उपाय भी बतायें | उन्होंने सब्जी व्यापरियों को रास्ते मे आते-जाते समय अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने की सलाह दिये |
समाजसेवी बी शैलजा साया फ़ाउंडेशन ने नशा की लत को छुड़ाने हेतु नशा केंद्र के बारे मे बताए, उन्होंने कहा पुलिस को अपना मित्र मानकर आपराधिक बातों की जानकारी देने को जागरूक किया अतिरिक्त पुलिस ने बच्चों को अपराध से दूर रहते का दिया संदेश | इस कार्यक्रम का संचलन नया सबेरा फाउंडेशन द्वारा किया गया

कान्वेंट स्कुल रायपुर गुढीयारी में चेयरमैन कमल प्रसाद कसार एवं प्राचार्य डा श्वेता वासनिक द्वारा संचालित संस्था में बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने एवं सुरक्षित जीवन के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशानिर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी के नेतृत्व में जनजागरुकता कार्य शाला का सफल आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि बी शैलजा डायरेक्टर साया फ़ाउंडेशन रायपुर विशिष्ट अतिथि पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी एवं पुलिस रक्षा टीम उपस्थित रहे प्राचार्य डा श्वेता वासनिक द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया |

पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने अपने उद्बोधन में नशा से होने वाले दुष्परिणाम की महत्पूर्ण जानकारी देने के साथ नशा से बचने के उपाय भी बताए | उन्होंने पुलिस को अपना मित्र मानकर आपराधिक बातों की जानकारी देने को प्रोत्साहित किया उन्होंने 112 नम्बर की महत्पूर्ण जानकारियां दी | समाजसेवी बी शैलजा ने बच्चों को महत्पूर्ण पांच बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं स्वयं दृढ़ निश्चय कर नशा व अपराध से दूर रहकर
अनुशासित जीवन व् अच्छे नागरिक बनने को प्रोत्साहित किये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *