रायपुर, 14 अप्रेल 2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की निजात-नशा के विरूद्ध अद्भुत पहल
112 हेल्प लाइन एवं रक्षा टीम का स्टिकर लगाया गया
रायपुर जिले मे निजात-नशा के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा विशेष पहल की जा रही है | जिसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों व आम नागरिको नशा से बचाने को प्रोत्साहित किया |
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन के नेतृत्व में सबसे बड़े फल मंडी लालपुर रायपुर में निजात कार्यक्रम का आयोजन किया गया | ए. एस. आई. सीमा दुबे पुलिस रक्षा टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा के विरुद्ध किए जा रहे विभिन्न कार्यवाही की जानकारी देते हुये नशा से दूर रहने को प्रोत्साहित किये | साथ ही उन्होंने 112 हेल्प लाइन नंबर की महत्पूर्ण जानकारी दिये |
पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी द्वारा आम नागरिको को नशा से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी देते हुये नशा व अपराध से बचने के उपाय भी बतायें | उन्होंने सब्जी व्यापरियों को रास्ते मे आते-जाते समय अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने की सलाह दिये एवं नशा से दूर रहने की शपथ दिलाए |
समाजसेवी बी शैलजा साया फ़ाउंडेशन ने नशा की लत को छुड़ाने हेतु नशा केंद्र के बारे मे बताए, उन्होंने कहा पुलिस को अपना मित्र मानकर आपराधिक बातों की जानकारी देने को जागरूक किया एवं समाज से अपराध को दूर करने में अपनी भूमिका निभाने को उत्साहित किया | अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी ने कहा स्वयं दृढ़ निश्चय कर नशा व अपराध से दूर रहकर उत्तम जीवन जीने व अच्छे नागरिक बनने को प्रोत्साहित किये |
इस कार्यक्रम में मंडी की कार्यकारिणी टीम सेवक छूगानी एवं दिलीप कुमार बंशीजा ने सहयोग प्रदान किया |