• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन सोसाइटी के तत्वधान में नशे के खिलाफ पब्लिक मीटिंग का किया गया आयोजन…

ByPreeti Joshi

Apr 14, 2024 #अनिता देवानगन, #आयोजन, #उषा तिवारी, #ऋतु वर्मा, #ऋषि साहू, #कविता पटक, #कार्य.उपाध्यक्ष पूर्णिमा चौकसे, #कार्य.गोमती साहू, #कार्यकारणी अध्यक्ष, #गुड टच, #थाना प्रभारी, #दुर्गेश रावटे, #नगर पुलिस अधीक्षक, #नशा, #निमिष साहू, #नीरा पटेल, #नीलमणि साहू, #पब्लिक मीटिंग, #पुरानी बस्ती, #प्रधान आरक्षक, #बेड टच, #भारती साहू, #महेश नेताम, #माहेश्वरी साहू, #मीटिंग, #राधिका निषाद, #राम साहू, #रोकथाम, #लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन, #लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन सोसाइटी, #शशि पैकरा, #श्रीकान्त तिवारी, #सगुनी साहू, #सबस्पेक्टर, #सरस्वती साहू, #सरिता यादव, #सरिता साहू, #सविता मिश्रा, #सह प्रभारी, #साइबर क्राइम, #सायबर, #सायबर ठगी, #सुनील पाठक, #सुरक्षा, #सोसाइटी
Spread the love

रायपुर, 14 अप्रेल 2024 | आज लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन सोसाइटी के तत्वधान में थाना टिकरापारा रायपुर के क्षेत्रांतर्गत बोरियां खुर्द वार्ड क्रमांक 54 अक्षत विहार कॉलोनी, गली नं.05 हनुमान मंदिर के पास नशे के खिलाफ पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया था।

जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के निर्देश पर थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे के नेतृत्व मे सबस्पेक्टर बिट प्रभारी शशि पैकरा , सह प्रभारी नीलमणि साहू, प्रधान आरक्षक महेश नेताम, सुनील पाठक, राम साहू के द्वारा नशा मुक्ति अभियान निजात के नशा मुक्ति को व साइबर क्राइम को लेकर मीटिंग रखा गया था,वहा के गणमान्य नागरिकों को नशा के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम एवं रोकथाम के बारे अवगत कराया गया। नशा का सेवन स्वंय न करने व आसपास एवं परिवार के सदस्य यदि जो करते हो उन्हे भी नशा सेवन करने से मना करने हेतु अपील की गई |
साथ ही साइबर क्राइम सुरक्षा के विषय पर लोगो जानकारी प्रदान की गई नागरिकों को होने वाले सायबर ठगी के सबंध में बचने का उपाय बताया गया। साथ ही गुड टच बेड टच को लेकर विस्तृत जानकारी बच्चों को प्रदान की |

उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति रहें वार्ड क्र.54 के पार्षद प्रतिनिधि चंद्रहास निर्मलकर , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू संघ (छाया पार्षद) ऋषि साहू ,श्रीकान्त तिवारी , लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन सोसाइटी की कार्यकारणी अध्यक्ष भारती साहू , निमिष साहू , कार्यकरणीय सचिव ऋतु वर्मा ,कार्य.उपाध्यक्ष पूर्णिमा चौकसे , कार्य.गोमती साहू , माहेश्वरी साहू, कविता पटक , सरस्वती साहू , अनिता देवानगन, सविता मिश्रा, सरिता साहू, राधिका निषाद, सगुनी साहू , नीरा पटेल, उषा तिवारी, सरिता यादव एवं अक्षत विहार के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *