बिलासपुर , 17 अप्रेल 2024
थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में शराब कोचियों पर लगातार बड़ी कार्यवाही।
02 शराब कोचियों से 65 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 13000 रूपये को किया जप्त।
गिरफ्तार आरोपी –
- प्रमोद राव मराठा ऊर्फ भोलाराव पिता जुलाब राव उम्र 38 वर्ष निवासी तेलंगापारा रतनपुर थाना रतनपुर
2. बाबूलाल सूर्यवंशी पिता स्वण् विदेशी सूर्यवंशी उम्र 50 वर्ष निवासी गिरजाबंद नवागाँव थाना रतनपुर
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने एवम प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर (प्रशिक्षु) भापुसे अजय कुमार के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर सुचना पर तेलंगापारा रतनपुर निवासी प्रमोद राव मराठा के घर के बाड़ी से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब, व गिरजाबंद नवागाँव निवासी बाबूलाल सूर्यवंशी के घर बाड़ी से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब, कुल 65 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 13000 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु.आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, बलदेव सिंह, आर. अविनाश शर्मा, घनश्याम राठौर, प्रफुल्ल यादव, म.आर. स्वाती बंजारे, अनिषा कश्यप का विशेष योगदान रहा।