रायपुर, 19 अप्रेल 2024
कार्रवाई कर प्रति सप्ताह जोनों को देना होगा प्रतिवेदन
रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने जोन कमिश्नरों को सड़क पर रखे कंडम वाहन, सड़क पर अतिक्रमण कर ठेले – गुमटी लगाने, सीएनडी वेस्ट और ग्रीन नेट नहीं लगाने वालों पर सप्ताह में तीन दिन कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्रवाइयों की रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के लिए कहा है। जिससे उन कार्रवाइयों की समीक्षा की जाएगी।
नगर निवेशक निशिकांत वर्मा ने बताया कि कमिश्नर मिश्रा के निर्देश पर कार्रवाई करने के लिए जोन वार सूची बनाई गई है। कौन सा जोन सप्ताह के किन 3 दिनों में कार्रवाई करेगा, इसका भी प्रारूप बनाया गया है। ये कार्रवाई सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह में 5 दिन की जाएगी।
निमार्णाधीन मकानों में ग्रीन नेट नहीं लगाने पर जुर्माना लगाकर वहां ग्रीन नेट भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सड़क पर कंडम पड़े वाहनों को जप्त करने के लिए कहा गया है। साथ सड़क पर अतिक्रमण कर ठेले गुमटियों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जोन कमिश्नरों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कार्रवाई का दैनिक प्रतिवेदन मुख्यालय में प्रस्तुत की जाए। जिसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी।