रायपुर, 19 अप्रेल 2024 | आज दिनांक 19/04/24 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में, कलेक्टर की अध्यक्षता में, महिलाओं में जागरूकता लाने हेतु स्वीप गतिविधि अंतर्गत अंतर्विभागीय, स्वीप सलाद प्रतियोगिता शाम 4 बजे से रखी गई थीं।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से महिला एवम बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के महिला अधिकारी/कर्मचारी ने भाग (पार्टिसिपेंट) लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय प्रांगण में इसके लिए व्यापक तैयारी की गईं थीं जिसमें प्रतिभागियों के पंडाल में सलाद के लिए स्टॉल की व्यवस्था की गईं थीं पूरे परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन लिखे हुए बैनर पोस्टर लगाए गए थे।
कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वदीप मुख्य कार्यपालन अधिकारी (आई ए एस), डॉक्टर मिथिलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी, प्रतिभागी के निर्णय के लिए जज के रूप में, विश्व दीप (आई ए एस), डॉक्टर मिथिलेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी, प्रोफेसर सुनीता चंसोरिया (स्वीप नोडल अधिकारी एन एस एस) अनुपमां तिवारी सुपर वाइजर महिला एवम बाल विकास. उपस्थित हुए।
सलाद में प्रथम स्थान उषा बाघमार शिक्षा विभाग, दृतिय स्थान दिव्या बैस सी एच ओ भानसोज आरंग, तृतीय स्थान सुनदा धनकर एम टी, को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया।
एवम सभी प्रतिभागी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यालय परिसर में स्वीप शरबत भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।