• Sat. Nov 23rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही…..

Spread the love

राजनांदगांव , 24 अप्रैल 2024

दिनांक 16.03.2024 से 22.04.2024 तक की कार्यवाही।

अवैध शराब बेचते हुये 171 आरोपियों को गिरफ्तार कर जिसके पास से 1416.83 लीटर कीमती 617223/- (छः लाख सतरह हजार दौ सौ तेईस रूपये) शराब जप्त।

अवैध गांजा के 04 प्रकरण में 51.5 कि.ग्राम गांजा कीमती 437000/- (चार लाख सैंतीस हजार) रूपये जप्त कर 10 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

अवैध जुआ/सट्टा के खिलाफ 39 आरोपी के पास से 196,500/-रूपये (एक लाख छियानवे हजार पांच सौ रूपये) जप्त की गई।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 04 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट, 05 शरहदी जिला में नाकाबंदी पांइट, 12 एसएसटी एवं 12 फ्लाईंग स्कॉड 24 घंटे कार्यरत है।

आगामी लोकसभा निर्वाचन जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में दिनांक 16.03.2024 से 22.04.2024 तक अवैध शराब ब्रिकी एवं परिवहन की रोकथाम हेतु 171 आरोपियों के कब्जे से 1416.83 लीटर जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। अवैध गांजा के 04 प्रकरणों में 10 आरोपियों के कब्जे से 51.5 कि.ग्राम गांजा कीमती 437000/- (चार लाख सैंतीस हजार) रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। अवैध जुआ/सट्टा के रोकथाम हेतु 10 प्रकरणों में 39 आरोपी के पास 196,500/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कही कोई गड़बड़ी न हो जिसके लिये थाना बागनदी, बोरतलाव, कल्लू बंजारी (छुरिया), बेंदारी (जोब) में अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बनाया गया जिसमें जिला बल एवं एसएसटी व एफएसटी की टीम आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है। थाना सोमनी, डोंगरगांव, घुमका एवं ओपी चिखली, सुरगी क्षेत्रों में नाकाबंदी पाइंट चेक लगाया गया है साथ ही 12 एसएसटी 12 फ्लाईंग स्काट 24 घंटे कार्यरत है जो आने जाने वाले तमाम वाहनों की निगरानी और चेकिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *