रायपुर , 24 अप्रैल 2024 | तृतीय चरण के 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित 58 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली दिनांक 19 अप्रैल 2024 को अंतिम रूप से फ्रीज की जा चुकी है।
इन 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रो मे मतदाताओं की कुल संख्या 1,39,01,285 है, जिसमें पुरूषों की संख्या 69,33,121 महिलाओ की संख्या 69,67,544 एवं तृतीयलिंग मतदाताओं की संख्या 620 है। इस चरण में 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 3,98,416 है।
इस प्रकार तीनों चरणों को मिलाकर राज्य के सभी 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 90 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली अंतिम रूप से फ्रीज होने के पश्चात मतदाताओं की कुल संख्या 2,06,58,430 हो र्गइ है। जिसमें पुरुषों की संख्या 1,02,38,947 महिलाओं की संख्या 1,04,18,751 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 732 है। राज्य में 18-19 आयु वर्ग के कुल 6,08,050 (2.94 प्रतिशत) मतदाता एवं 20-29 आयु वर्ग के 47,88,334 (23.18 प्रतिशत) पंजीकृत हैं। कुल 20,237 स ेवा मतदाता पंजीकृत है।
द्वितीय एवं तृतीय चरण में अर्हता तिथि 01 अप्रैल होने से कुल 11,727 ऐसे मतदाता भी इस बार मतदान देंगे जिनकी उम्र 01 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हुई है।
कुल मतदान केंद्रों की संख्या 15701 है जिसमें 15587 मूल मतदान केन्द्र एवं 114 सहायक मतदान केंद्र सम्मिलित है।
प्रथम एवं द्वितीय चरण में दिनांक 22 अप्रैल 2024 की स्थिति में कुल 10,338 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है
तृतीय चरण के ऐसे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जहां दो या तीन बैलेट यूनिट लगेगी उन जिलों में अतिरिक्त बीयू की व्यवस्था एवं परिवहन हेतु आदेश जारी कर दिया गया है तथा आने वाले दो दिवस में इसका परिवहन संबंधित जिलों में पूर्ण कर लिया जावेगा। अंतरण पश्चात इन मशीनों की थ्स्ब् की जावेगी जिस दौरान उपस्थित रहने के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को जिला स्तर से सूचित किया जा रहा है।