• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

सिंधी समाज के लोगों ने चखा भगवान श्री जगन्नाथ का महाप्रसाद विधायक पुरंदर मिश्रा का किया अभिवादन………

Spread the love

रायपुर, 29 अप्रैल 2024 । राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर सभागृह में विधायक पुरन्दर मिश्रा जी द्वारा सिंधी समाज के लोगों को भगवान जगन्नाथ जी के महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। जगन्नाथ मंदिर में पुरे विधि विधान से पूजा पाठ के उपरांत सिंधी समाज के लोगों ने भगवान जगन्नाथ जी का महाप्रसाद ग्रहण किया। उपस्थित लोगों को विधायक पुरन्दर मिश्रा ने संबोधित करते हुए जगन्नाथ संस्कृति के बारे में कहा कि हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल कहे जाने वाले जगन्नाथ पुरी मंदिर को न केवल देशभर में प्रसिद्धि मिली हुई है, बल्कि दुनियाभर में जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन भी जोरों शोरों से किया जाता है जिसमें विदेशी भी जमकर हिस्सा लेते हैं।

हिंदू धर्म में चार धाम (बद्रीनाथ, द्वारिका, रामेश्वरम और पुरी) को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है, जिसमें एक जगन्नाथ पुरी यात्रा भी शामिल है। आगे मिश्रा ने कहा अभी लगातार मै सभी वार्डों में भ्रमण करके लोगों से भाजपा के वोट देने के लिए अपील कर रहा हूं। यहां कार्यक्रम उपस्थित लोगों से भी मैं आवाह्न करता हूं कि देश की तरक्की के लिए, हर वर्ग के विकास के अबकी बार मोदी को 400 पार कराना जरूरी है। हमारा रायपुर लोकसभा शामिल है जिसमें हमारे अजेय योद्धा बृजमोहन अग्रवाल मैदान में है जिन्हे रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर संसद में पहूंचाना है। आगे मिश्रा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी के प्रसाद ग्रहण करने के लिए वार्ड स्तर पर लोगों आमन्त्रित किया जा रहा है, इसी तरह आगे भी हर समाज के लोगों आमंत्रित किया जाएगा जिससे हम सब भाई-चारा और एकता बना रहे यह विगत कई वर्षो से चला आ रहा है जो हमारी संस्कृति और एकता को संजोता है। इस दौरान सिंधु महिला मण्डल ने विधायक पुरन्दर मिश्रा का अभिवादन किया।

भाजपा नेता सतीश छुगानी ने समाज के पदाधिकारियों का परिचय कराया। इस अवसर पर सभी ने जगन्नाथ भगवान का प्रसाद पाया। बैठक में मुखी मन्नूमल, अमर पारवानी, रामू जगदीश रोहड़ा, श्रीचंद सुंदरानी, भारतीय सिंधू सभा प्रदेश अध्यक्ष अशोक नैनवानी, शंकर नगर, शांति नगर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष मुरली केवलानी, महेश रोहड़ा , ललित जयसिंह, अमर गिदवानी, तेज कुमार बजाज, मुखी मोटूमल अडवाणी, शंकर बजाज, अशोक बजाज, अशोक माखीजा, अशोक मालानी, अशोक पंजवानी, राजेश वाधवानी, मुरली शादीजा, बी डी थाडलानी, चंदर विधानी, भजन दास तलरेजा, नंदलाल साहिता, डिम्पल शर्मा, रेखा वाधवानी, सिमरन हिंदूजा, प्रकाश अडवाणी, बंटी जुमनानी, प्रताप पोपटानी, मोहन तेजवानी और सतीश छुगानी सहित भारी संख्या समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *