रायपुर, 2 मई 2024 | लोक सभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने मतदान का प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के उद्देश लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव मतदाताओ में मतदान के प्रति जन जागरूता उत्पन्न किये जाने हेतु लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन सोसाइटी के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
“लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सब का फर्ज है” आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट, मतदाता हमारी पहचान है, वोट डालना हमारा अधिकार है, इस तरह स्लोगन के माध्यम से किया गया।
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत मुजगाहान के अंतर्गत वहा के गणमान्य नागरिकों ऐसे परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व को बताने गली, मोहल्ले,चौक,चौराहे में जा कर उनसे साझा किए।
इस अवसर पर कार्य.सचिव आरती मेहश्वरी एवं ग्राम संगठन की सक्रिय महिला ने निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी अर्ह वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा किया। उन्होंने बताया की और दूसरे लोगों को मतदाता बनने के लिये प्रेरित करना होगा। साथ ही मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिये भी प्रेरित करना होगा।
इस बीच मुजगाहान से लक्ष्य फाऊंडेशन की कार्य.अध्यक्ष संतोषी साहू ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनकी सक्रिय भागीदारी हो।
इस अवसर पर कार्यकारणी अध्यक्ष संतोषी साहू ,प्रेमा साहू ,कार्यकारणी उपाध्यक्ष, कार्यकारणी सचिव आरती मेहश्वरी समस्त लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन सोसाइटी के सद्स्यगण उपस्थित रहें।