रायपुर, 4 मई 2024
मतदान केंद्रों में कूलर, पंखे अन्य जरूरत की चीजों के लिए करा रहे उपलब्ध
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस भवन में मुलाकात कर मतदान केंद्रों में मतदाताओं और मतदान दलों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने सामने आए है। शहर के समाजसेवी और निजी प्रतिष्ठानों ने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने कदम बढ़ाया है।
कई प्रतिष्ठित नागरिकों ने मतदान केंद्रों में नींबू पानी और शुद्ध पेजयल सुविधा देने की बात कहीं है। मतदान दलों के लिए नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराने की बातें कहीं। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह को श्री शिवम ने अपने सभी ब्रांड में मतदान दिवस पर अंगुली में स्याही दिखाने पर 10 प्रतिशत छूट देने की घोशणा की है।
मिशा बुटानी ने भी 15 प्रतिशत छूट देने का ऐलान किया है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।