• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

धमतरी 05 मई 2024/ जिले में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियो को उनके परिणाम के बाद किसी तरह का अवसाद उत्पन्न ना हो इसके लिए कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में पालक शिक्षक संवाद अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियो को उनके पलकों के साथ समझाइश दी जा रही है। साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग के अमला द्वारा विद्यार्थियो के घर पहुंचकर उनसे चर्चा की जा रही है।

इन्हीं सब बातों से प्रेरित होकर साहू समाज परिक्षेत्र झिरिया द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवपुर में निःशुल्क कोचिंग क्लास, शैक्षणिक कैरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह कोचिंग  5 मई से 30 मई तक सुबह 8 से 11 बजे तक चलाया जाएगा।

कलेक्टर गांधी ने इसकी सराहना की और साहू समाज परिक्षेत्र झिरिया को साधुवाद देते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए दिया गया यह योगदान सराहनीय है। उन्होंने इसके लिए अपनी शुभकामनाएं भी दिया। गौरतलब है कि कोचिंग लेने के लिए विद्यार्थी निर्धारित प्रपत्र में पंजीयन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *