अर्जुनी पुलिस एवं सायबर पुलिस टीम द्वारा की गई अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल 16.410 किलोग्राम किमती 164100/- रूपये, एक टीव्हीएस जूपिटर इस्तेमाली कीमती करीबन 50,000/- लाख रूपया, जुमला कीमती करीबन 214100/- रूपया को किया गया जब्त
धमतरी, 06 मई 2024
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण एवं रोकथाम करने एवं समय समय पर पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।
जिस पर थाना अर्जुनी को मुखबिर से सूचना मिली की नगरी सिहावा तरफ से मादक पदार्थ गांजा रखके दो व्यक्ति नीले रंग की जुपिटर में धमतरी की ओर आ रहे हैं की सूचना पर तत्काल थाना अर्जुनी एवं सायबर पुलिस टीम द्वारा ग्राम भोयना धमतरी मार्ग पुल के पास नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए टीव्हीएस जुपिटर वाहन क्रमांक CG.04 PJ-9516 को रोककर जांच कार्यवाही कर चेक किया गया,जिसमें एक व्यक्ति जुपिटर चला रहा था एक व्यक्ति पीछे सीट में बैठा था जिससे नाम पूछने पर अपना- नाम 01. अर्जुन पिता कन्हैया लाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेमरी थाना विध्यांचल जिला मिर्जापुर (उ०प्र०)
02 दीपक कुमार पिता सतीशंकर बिंद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेमरी थाना विध्यांचल जिला मिर्जापुर (उ०प्र०) जिसके पास से
जप्ती सामान-(01) एक नग प्लास्टिक का भूरा सफेद रंग के थैला के अन्दर भूरा रंग के टेप से लिपटा एक पैकेट 2.030 किग्रा, एक पैकेट 5.030 किग्रा गांजा, कुल वजन 7.060 किग्रा किमती 70600/- रूपये
(02) एक रैग्जीन कपड़ा का बैग नीला सफेद चेक वाला जिसके अन्दर भूरा रंग के टेप से लिपटा एक पैकेट 2.990 किग्रा गांजा, एक पैकेट 6.360 किग्रा गांजा कुल वजन 9.350 किग्रा किमती 93500/- रूपये कुल वजन 16.410 किग्रा गांजा कुल किमती 164100/- रूपये
(03) एक नग नीले रंग का टीव्हीएस जुपिटर 125 सीसी क्रमांक सीजी 04 पीजे 9516 किमती – 50000/- रूपये जुमला किमती 214100/- रूपये जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में 01. अपराध कमाक 153/2024 धारा 20(बी)ii (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम- (01)-अर्जुन पिता कन्हैया लाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेमरी थाना विध्यांचल जिला मिर्जापुर (उ०प्र०)
(02) दीपक कुमार पिता सतीशंकर बिंद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेमरी थाना विध्यांचल जिला मिर्जापुर (उ०प्र०)
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सायबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे प्रआर.देवेन्द्र राजपूत,लोकेश नेताम,आर. कृष्णा पाटिल,युवराज ठाकुर,योगेश ध्रुव, योगेश नाग,बीरेंद्र सोनकर,आनंद कटकवार, मुकेश मिश्रा,दीपक साहू, मनोज साहू, विकास द्विवेदी,फनेश साहू थाना अर्जुनी से सउनि. पुष्पा पांडे,उत्तम निषाद,आरक्षक खेमू हिरवानी,राजेश साहू का विशेष योगदान रहा।