• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 07 मई 2024

विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जानुल खान पिता जमील खान उम्र 32 साल निवासी देव बलौदा गौस्थल के पास थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग छ0ग0 का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.05.24 को प्रार्थी एंव उसकी पत्नि गोल बाजार मनीहारी का समान लेने को गये थे शारदा चौक से कुम्हारी जाने के लिये एक आटो में बैठे जिसमे आटो को आरोपी प्रवेश पाण्डेय चला रहा था एवं सवारी सीट में उसका साथी बैठा हुआ था

बीच रास्ते में आरोपी आटो चालक प्रवेश पाण्डेय द्वारा आटो को खराब हो जाने की बात कहकर सीट में बैठे बैठे पैर से सीट में लगी पटटी को धक्का देने की बात कहने लगा एंव इसी दरमियान उसका अन्य एक साथी प्रार्थी में पेंट के जेब मे रखे 45000/- रूपये नगदी को चोरी कर लिया एंव राजीव होटल के पास पहुंचते ही आटो खराब हो गई है कहते हुये प्रार्थी एंव उसकी पत्नि को समान के सहित उतार दिया और वहां से भाग गये तब प्रार्थी को शंका होने पर की मेरे जेब के पैसे आटो चालक एंव उसके साथी द्वारा चोरी कर लिये गये तुरंत डायल 112 में सुचना दिया गया एंव थाना पहुंच कर सुचना दिया गया

सुचना पर थाना प्रभारी आमानाका द्वारा उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशानुसार थाना टीम गठित कर आटो चालक प्रवेश पाण्डेय को उसके आटो क्रमाक CG-04-T- 7905 के सहित पकडा गया एंव उसके कब्जे से 42000/- रूपये नगदी जप्त किया गया है जिसमे आरोपी प्रवेश पाण्डेय से पुछताछ किया गया जो और भी इस तरह कई बार छोटे छोटे रकम की जुर्म कारित करना स्वीकार किया है आरोपी के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमाक 211/24 धारा 379,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण के अन्य एक आरोपी की पतासाजी जारी है
गिरफ्तार आरोपी-

  1. प्रवेश पाण्डेय उर्फ प्रवीण पिता राम पाण्डेय उम्र 29 साल निवासी हाउंसीबोर्ड कालोनी पीली पांनी टंकी शिव मंदिर के पास मकान नबंर 1504 मिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *