दिनांक 07.05.24 को प्रातः देमार के पास घटित सड़क दुर्घटना के घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा किया गया निरीक्षण
धमतरी, 08 मई 2024
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पुलिस अधीक्षक आंजेनय वार्ष्णेय के निर्देशन पर में यातायात उप पुलिस अधीक्षक मंणीशंकर चन्द्रा के द्वारा दिनांक 07.05.24 को प्रातः देमार के पास गिट्टी से भरी ट्रक पलट जाने से नाली निर्माण में लगे मजदूरों के गिट्टी में दब जाने से एक मजदूर का मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य एक मजदूर गंभीर घायल होने से 108 एम्बुलेंश के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।
घटित सड़क दुर्घटना के कारणों को जानने के लिए मौके में पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, एवं आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई।
दुर्घटना घटित होने का कारण घटना स्थल के आगे हल्का मोंड़ होने से आरोपी वाहन चालक द्वारा तेजगति से अपने वाहन को ओवरटेक करते हुए रोड किनारे चले जाने से नाली निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में चक्का चले जाने से अनियंत्रित होकर वाहन पलटना पाया गया।
दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने हेतु मौके पर स्टापर लगवाया गया, साथ ही सड़क निर्माण एजेंसी को पत्राचार कर गति अवरोधक एवं ओवरटेक हेतु किये गये रोड मार्किंग के स्थान पर सीधी मार्किंग किये जाने निर्देशित किया गया ।
यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों एवं आमजनो से अपील करती है कि तेजगति से वाहन चलाते हुए अपने वाहन को ओवरटेक न करें, खाली जगह मिलने पर ही वाहन ओवरटेक करे, अबादी क्षेत्र में वाहन को धीमी चलायें यातायात नियमो का पालन करें यातायात पुलिस का सहयोग करें।