एवरग्रीन चौक के पास से रजबंधा मैदान तक नाला निर्माण शीघ्र, वर्तमान में जीई रोड में क्रासिंग नाला निर्माण दिन -रात तेजी से, सम्पूर्ण बांसटाल, मिलेनियम प्लाजा के आसपास के क्षेत्र को बारिश में अत्यधिक जलभराव की पुरानी समस्या से शीघ्र निजात दिलवाने तैयारी
रायपुर, 17 मई 2024 | नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के लोक कर्म विभाग द्वारा सम्पूर्ण बांसटाल क्षेत्र, मिलेनियम प्लाजा के आसपास बारिश में होने वाले अत्यधिक जलभराव की समस्या से शीघ्र निजात दिलवाने की तैयारी की जा रही है. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम जोन नम्बर 4 लोक कर्म विभाग द्वारा अधोसंरचना मद के अंतर्गत 2 करोड़ 97 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से एवरग्रीन चौक के पास से लेकर रजबंधा मैदान तक गंदे पानी की सुगम निकासी हेतु पक्का नाला निर्मित करने हेतु कार्य प्रारम्भ किया है.
वर्तमान में जीईरोड में क्रासिंग नाला निर्मित करने का कार्य दिन – रात तेज गति से निरन्तर प्रगति पर है. नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार जोन 4 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता पद्माकर श्रीवास, उप अभियंता अजय श्रीवास्तव सहित जीईरोड क्रासिंग नाला निर्माण कार्य की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैँ.
जीईरोड में रोड क्रासिंग नाला निर्माण का कार्य तेजी के साथ शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश आयुक्त ने जोन अधिकारियों को दिये हैँ. जीईरोड में क्रासिंग नाला का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाकर सम्पूर्ण बांसटाल क्षेत्र, मिलेनियम प्लाजा एवं आसपास के क्षेत्रों को बारिश में होने वाले अत्यधिक जलभराव की पुरानी जनसमस्या से शीघ्र निजात दिलवाने की तैयारी की जा रही है.