रायपुर, 18 मई 2024 | रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार नगर निगम रायपुर क्षेत्र में नगरवासियों को मच्छरों से राहत दिलवाने मच्छरो पर कारगर नियंत्रण हेतु एंटी लार्वा ट्रीटमेंट एवं फाॅगिंग का कार्य विभिन्न वार्डो एवं जोनो में निरंतर स्वास्थ्य विभाग एवं जोनो के स्वास्थ्य अमले द्वारा जारी है।
आयुक्त के निर्देष पर अपर आयुक्तगणों, स्वास्थ्य अधिकारी, उपायुक्तगणों, जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे फाॅगिंग अभियान एवं एंटी लार्वा ट्रीटमेंट कार्य का सतत निरीक्षण विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कालीमाता वार्ड के खपरा भठ्ठी क्षेत्र में मच्छरों पर नियंत्रण हेतु चलाये गये फाॅगिंग अभियान का निरीक्षण किया ।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा उषा प्राइड के सामने के क्षेत्र की बस्ती में श्री राम मंदिर मौलश्री विहार क्षेत्र, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड, मिनीमाता गुढियारी, खालबाडा, सोलापुरी माता मंदिर सन्यासीपारा क्षेत्र वार्ड क्रमांक 7 एवं 48 के क्षेत्र, जोन 2 के वार्ड क्रमांक 26 के कुकरी तालाब क्षेत्र के आस पास सहित विभिन्न बस्तियों मार्गो, स्थानों में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट एवं फाॅगिंग का कार्य अभियान पूर्वक किया गया ।