• Wed. Apr 16th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

रायपुर, 18 मई 2024 | रायपुर शहर के प्रमुख मार्गों में स्थित दुकानों के सामने अनाधिकृत रूप से लगे विज्ञापन बोर्ड एवं दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के बाहर सामान रखने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या होती रही है। यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से रायपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज पुरानी बस्ती से लाखे नगर चैक मुख्य मार्ग एवं जी.ई. रोड में आमापारा चैक से अनुपम गार्डन तक मार्ग के दोनो ओर स्थित ठेले , गुमटियों एवं दुकानो के सामने लगे अनाधिकिृत बोर्ड एवं सामान को जब्त किये जाने की कार्यवाही की गई।

लाखे नगर चैक के पास स्थित रेडीमेड वस्त्रों की दुकानों के बाहर फुटपाथ पर अत्याधिक संख्या में डमी पुतले रखे गये थें। पार्किंग हेतु दुकानों के सामने पर्याप्त स्थल नहीं होने के कारण ग्राहकों द्वारा अपनी गाडियों सड़क पर खड़ी की जा रही थी। जिससे इस क्षेत्र में प्रतिदिन ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। शहर के यातायात को बाधित कर रहे ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध जोन क्र 4, 5, 7 एवं नगर निवेश मुख्यालय के उड़नदस्ता द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।

इस दौरान लगभग 35 डमी पुतले, 100 कैरेट, 60 विज्ञापन बोर्ड, 20 स्टैण्ड, 5 ठेले, 12 गद्दे, 8 कुर्सियां इत्यादि को जब्त कर संबंधित जोन कार्यालयों में रखा गया। कार्यवाही के दौरान दुकानदारों द्वारा विरोध भी किया गया किन्तु मौके में उपस्थ्ति पुलिस बल द्वारा कार्यवाही बाधित नहीं होने दी गई। शाम 5 बजे से चालू हुई कार्यवाही रात 9 बजे तक निरंतर चली। अपर आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर विनोद पाण्डेय, जोन आयुक्त जोन क्र. 5 विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता, लाल महेन्द्र सिंह के आलावा जोन क्र. 4, 5, 7 एवं नगर निवेश मुख्यालय के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close