• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 19 मई 2024/ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में गौण खनिजों विशेषकर रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण के मामले में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में जिले के खनिज अधिकारियों की टीम गौण खनिजों के उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन के मामले में जब्ती और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। कलेक्टर साहू ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गौण खनिजों के अवैध उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन के मामले में कार्रवाई का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। जिले के सिंघनपुर गांव में रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण Same मामले में खनिज विभाग की टीम द्वारा औचक कार्रवाई कर एक हाइवा, जेसीबी और बड़ी मात्रा रेत की जब्ती की गई है।

जिले के कोसीर क्षेत्र के सिंघनपुर में रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण के मामले में खनिज अधिकारियों की टीम ने मौके पर दबिश देकर एक हाइवा तथा बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भण्डारित रेत जब्त की। खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज ने बताया कि अधिकारियों की टीम ने सिंघनपुर में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से बड़ी मात्रा में भण्डारित रेत का मामला पकड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि भण्डारित रेत लगभग 80 से 100 हाइवा है, जिसे सिंघनपुर के रहने वाले कृष्णा राजपूत द्वारा भण्डारित किया गया है। अधिकारियों की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत रेत की जब्ती का प्रकरण बनाया गया और ग्राम पंचायत की सिंघनपुर की सुपुर्दगी में दिया गया। इस मौके पर जब्त हाइवा क्रमांक सीजी 11 और बीजे 7593 को जब्त कर सरसींवा थाने को सुपुर्द किया गया।

कलेक्टर धर्मेश साहू ने बताया कि ग्राम सिंघनपुर में प्रातः 5 बजे केंद्रीय उड़नदस्ता एवम जिला खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर रेत के अवैध उत्खनन में लगी जेसीबी (चैन माउंटेन मशीन) जब्त की। ग्रामीणों ने बताया कि यह जेसीबी मशीन गांव के ही कृष्णा राजपूत की है, जिसे जब्त कर थाना प्रभारी थाना कोसीर के सुपुर्दगी में दे दिया गया है। इस कार्रवाई में डिप्टी डारेक्टर बी. के. चंद्राकर, खनिज अधिकारी अवधेश बारीक, अनिल साहू, सहायक खनि अधिकारी रोहित साहू, राहुल गुलाटी, सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा, खनिज निरीक्षक जागृत गायकवाड, भूपेंद्र भक्त, दीपक पटेल, अनुराग नंद, विवेक वाणी, प्रहलाद देवांगन, दिनेश तिवारी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *