• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

अमृत मिषन से समन्वय कर पार्षदों के बताये पाइंट्स पर लो प्रेषर की समस्या का एक सप्ताह में समाधान करने के दिये निर्देष
फिल्टर प्लांट के 100 से अधिक सभी वाल्वों का समुचित संधारण करवाने कहा
महापौर ने कौषल्या विहार आरडीए, हाउसिंग बोर्ड, सरोना, विधानसभा महालेखाकार कार्यालय हेतु दिये जा रहे पेयजल पर जलकर वसूली की स्थिति की जानकारी ली


रायपुर , 20 मई 2024| आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रावणभाठा
फिल्टर प्लांट पहुंचकर कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट नरसिंह फरेन्द्र सहित फिल्टर प्लांट के कर्मचारियों की बैठक लेकर ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था की समीक्षा कर जानकारी ली एवं आवष्यक निर्देष दिये । इस दौरान एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि राधेष्याम विभार उपस्थित थे।

महापौर एजाज ढेबर ने समीक्षा के दौरान कार्यपालन अभियंता को अमृत मिषन के अधिकारियों के साथ समन्वय रखकर अमृत मिषन से संबंधित पेयजल लाईनों में हाल ही में वार्ड पार्षदों द्वारा बताये पाइंट्स में लो पे्रषर से जल आपूर्ति होने की समस्या का एक सप्ताह के भीतर मिलकर समाधान जनहित में सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये ।
महापौर एजाज ढेबर ने बैठक में अधिकारियों से रायपुर शहर नगर निगम क्षेत्र के 45 जलागारों के क्षेत्र के अतिरिक्त रायपुर विकास प्राधिकरण, कौषल्या विहार क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड, बोरियाकला, बोरियाखुर्द, छत्तीसगढ़ विधानसभा, सरोना, महालेखाकार कार्यालय में दिये जा रहे पेयजल की व्यवस्था एवं नियमानुसार इसमें जलकर वसूली की कार्यवाही की स्थिति के संबंध में चर्चा करते हुए जानकारी ली ।


महापौर ने बैठक में स्वीकृति अनुसार विभिन्न स्थानों पर बोर खनन से संबंधित कार्यो को शीघ्र करवाकर वार्डवासियों को पेयजल उपलब्ध करवाकर त्वरित राहत दिलवाना सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये । महापौर ने वर्षाकालीन पेयजल आपूर्ति व्यवस्था हेतु तत्काल आवष्यक तैयारी करने के निर्देष दिये एवं रावणभाठा फिल्टर प्लांट के शहर में लगभग 100 से अधिक वाल्व की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को सभी 100 से अधिक वाल्व का अच्छी तरह संधारण करवाने के निर्देष दिये ताकि बारिष के दौरान पेयजल व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाये। महापौर ने एलम एवं फीटकरी की फिल्टर प्लांट में उपलब्धता के संबंध में कार्यपालन अभियंता से जानकारी ली एवं पावर पंपों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली एवं ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था में वार्ड पार्षदों के सुझाव के अनुसार आवष्यक सुधार एक सप्ताह के भीतर लाकर समन्वय से कार्य कर वर्षाकाल में सुगम पेयजल आपूर्ति की तैयारी पूर्व निष्चित करने के निर्देष दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *