• Wed. Apr 16th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

रायपुर , 20 मई 2024 | आज नगर निगम ऑफिस जोन 7 समता कॉलोनी में स्वच्छता कर्मियों को पर्यावरण की रक्षा के लिए कपड़े की थैलियों का वितरण लिम्का रिकॉर्डधारी ,स्मार्ट सिटी की ब्रांड एंबेसडर शुभांगी आप्टे ने किया और शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर उमाकांत का विशेष सहयोग रहा सभी ने खुश होकर थैलियां ली। इसमें संजय आप्टे ,ज्ञानाश्रय नर्सरी स्कूल की प्राचार्य वैभवी हिशिकर, संचालक और ग्रीन आर्मी के समता जोन के अध्यक्ष विजय हिशीकर और बंच ऑफ फूल्स के अंकित उपस्थित रहे।

आज सबने प्रण लिया कि हम रायपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे और शहर को हरा भरा रखने में सहयोग करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close