• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

राजनांदगांव: पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कसी नकेल, दो गिरफ्तार, 15.120 लीटर शराब और नकदी बरामद

पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कसी नकेल, दो गिरफ्तार, 15.120 लीटर शराब और नकदी बरामदपुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कसी नकेल, दो गिरफ्तार, 15.120 लीटर शराब और नकदी बरामद
Spread the love

पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना

कोतवाली क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22/05/2024 को मुखबीर की सूचना पर थाना कोतवाली स्टाॅफ एवं सायबर सेल राजनांदगांव स्टाॅफ द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर घटना स्थल दीपक भोजनालय के पास पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव में आरोपी विद्यार्थ बंसोड़ पिता अशोक बंसोड़ उम्र 26 वर्ष साकिन गौरी नगर ओ0पी0 चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 35 पौवा अंग्रेजी शराब मात्रा 6.300 बल्क लीटर किमती 4550 रूपये एवं नगदी रकम 7300 रूपये जुमला किमती 11850 रूपये एवं घटना स्थल पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव में आरोपी खिलेश देवांगन पिता उभय राम देवांगन उम्र 24 वर्ष साकिन शंकरपुर वार्ड नं. 09 ओ0पी0 चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0 के कब्जे से 49 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 8.820 बल्क लीटर किमती 4410 रूपये एवं बिक्री रकम 5700 रूपये जुमला किमती 10110 रूपये जप्त किया गया।


दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल 15.120 बल्क लीटर देशी/विदेशी शराब किमती 8.960 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 13000 रूपये जुमला किमती 21960 रूपये जप्त किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया जाकर पृथक-पृथक अप0क्र0 306/24 एवं अप0क्र0 307/24 धारा 34(2) आब0 एक्ट कायम किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को कल दिनांक 23.05.2024 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा। आगे भी अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि0 उदय सिंह चंदेल, प्र0आर0 शम्भूनाथ द्विवेदी, आरक्षक चतुरदास तथा जिला सायबर सेल स्टाॅफ प्र0आर0 बसंत राव, आरक्षक परवेश वर्मा, हरिश ठाकुर एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *