रायपुर 24 मई 2024| विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 23.05.2024 को थाना माना पुलिस की टीम द्वारा थाना माना क्षेत्रांतर्गत डूमरतराई के पास गांजा बिक्री हेतु ग्राहक तलाशते ई-रिक्शा वाहन चालक आरोपी समीर खान पिता सफदर खान उम्र 34 साल निवासी सिद्धार्थ चौक थाना कोतवाली जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 किलो 40 ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा वाहन क्र सी जी/04/एन टी/1367 जुमला कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 256/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।