गुल्लक तोड़कर पॉकिट मनी से दिया बुजुर्गों को किट का उपहार
बच्चों के विचारों से मध्यानी परिवार हुआ अभिभूत
रायपुर, 27 मई 2024 | संस्कारित परिवार के बच्चों को नैतिक मूल्यों का ज्ञान विरासत में मिलता है,ये साबित करके दिखाया है, मध्यानी परिवार के बच्चों नें ।
जिन्होनें अपनी पॉकिट मनी से 30 बुजुर्ग माता पिताओं को दैनिक वस्तुओं की किट उपहार स्वरूप प्रदान करने के साथ बढ़ते कदम संस्था द्वारा संचालित संजीवनी वृद्धाश्रम में अपने जन्मदिन को मनाने का निर्णय लिया ।
सभी समाज के सभी वर्गविशेष को प्रेरित करने वाले और मानवता का संदेश देने वाले निर्णय के लिए मध्यानी परिवार के दोनों बच्चों को सभी बुजुर्ग माता पिताओं का बहुँत प्यार और आशीर्वाद मिला । बुजुर्ग माता पिताओं की खुशियों को देखकर और उनको झूमते गाते देखकर वहाँ उपस्थित सभी समाजजनों नें ये संकल्प लिया कि अपने परिवार के हर खुशी के पल इन बुजुर्ग माता पिताओं के बीच आकर मनाएंगे और इनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ,और अपना जन्म सार्थक करेंगे ।
संस्था बढ़ते कदम परिवार मध्यानी परिवार का ह्रदय से आभार व्यक्त करती है,साथ ही दोनों बच्चों को तहेदिल से शुभकामनाएं देती है,वे जीवन पथ पर इन्हीं संस्कारों की जड़ों को पूरे समाज मे फैलाएंगे,और सभी समाज के बच्चों को प्रेरित करने वाले कार्य करते रहेंगे ।
जन्मदिन की बहुँत बहुँत बधाइयां और बहुँत आशीर्वाद