लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना 4 जून को
धमतरी 30 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून को लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी एवं कुरूद तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के लिए डाले गए मतों की गणना की जाएगी। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर मतगणना के लिए नियुक्त गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को आज स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के कक्ष क्रमांक 5, 6 और प्रथम तल के हॉल क्रमांक 1 में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स दुर्गेश प्रसाद, आर.डी.प्रजापति, अमर सिंह, व्ही.के.पाठक, शेषनारायण चन्द्राकर और आर.डी.साहू ने मतगणना कर्मियों को मतगणना कार्य की विस्तार से जानकारी दी तथा निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ने मतदान संबंधी महत्वपूर्ण कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ संपन्न किया है। इसी तरह मतगणना का कार्य भी महत्वपूर्ण है, इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, ईव्हीएम से मतगणना की प्रक्रिया, मतगणना व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मतगणना में कंट्रोल यूनिट में दर्ज वोटों की गिनती के साथ डाकमत पत्र, ईटीपीबीएस के अलावा रेंडम आधार पर चयनित किसी एक वीवीपैट की स्लिपों की भी गणना की जाएगी। इस दौरान डाक मत पत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी।
डाक मतपत्रों की गणना शुरू होने के तीस मिनट बाद ईवीएम से मतगणना शुरू होगी। प्रशिक्षण में मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना संबंधी प्रावधानों व आयोग के दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तार से बताया गया। साथ ही सामान्य प्रेक्षक कक्ष, सीलिंग कक्षों, मीडिया रूम से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मतगणना कर्मियों के शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस दौरान एसडीएम डॉ.विभोर अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।